पुलिस कर्मी के अतिक्रमण और आतंक से परेशान लोगों ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

0
100

शाहपुरा जिले की जहाजपुर तहसील की बरोदा ग्राम पंचायत के गांव लाल का खेड़ा में एक पुलिसकर्मी ने हरी राज मीणा ने चार बीघा जमीन खरीदी थी। उस जमीन की आड़ में लाल का खेड़ा गांव में पुलिसिंग का रोब झाड़ते हुए 15 से 20 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है।और उसे अतिक्रमित भूमि पर मकान भी बना लिया है। काम वालों के विरोध करने पर उसने 8-10 लोगों पर एससी-एसटी का दुरुपयोग करते हुए मुकदमा भी चला दिया। पुलिसकर्मी के अवैध अतिक्रमण से आमजन को परेशानी हो रही है वही पुलिसिंग का रोब और नेताओं का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को भी ठंडा बस्ते में डलवा दी। ग्राम वासियों ने बताया कि पुलिसकर्मी के द्वारा अतिक्रमण किए जाने के बाद तहसीलदार उपखंड अधिकारी को भी अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हट सका। अतिक्रमण से बौखलाए लोगों ने आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की जावे अन्यथा प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।