सूदखोर से परेशान होकर युवक ने जहर खाकर जान दी

0
272

ग्रामीणों ने शव थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया, मेगा हाईवे पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के बांडी मोहल्ला निवासी एक युवक ने सूदखोर से आए दिन मिलने वाली धमकियों से परेशान होकर बुधवार सुबह तड़के जहर खा लिया। जिसकी दोपहर को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बांडी मोहल्ला निवासी वसीम अकरम छिपा उम्र 30 वर्ष ने कुछ समय पूर्व मोहसिन खान नामक सूदखोर से 1 लाख ब्याज पर लिए थे जिसमें से मुल से भी ज्यादा राशि ब्याज के तौर चुका दी गई थी। बावजूद इसके सूदखोर ने लाखों रुपए बकाया बता दिए और उसे धमकियां देने लगा। जिससे परेशान होकर बुधवार सवेरे उसने घर में ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे परिजन तत्काल शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय हेतु रेफर कर दिया। जहां दोपहर को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले वासियों तथा समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

महिलाएं बैठी धरने पर, हाईवे जाम किया

बड़ी संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठे होकर शाहपुरा थाने पर पहुंचे और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। महिलाएं भी सड़क पर बैठ गई तथा दोषी सूदखोर को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगी। इसी दौरान युवक की लाश भी भीलवाड़ा से शाहपुरा आ गई वाहन को थाने के बाहर ही रुकवा लिया गया। जहां पर युवक की लाश के साथ ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे।

एएसपी,एसडीएम,डीएसपी पहुचे
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह डीएसपी प्रियंका कुमावत मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया देर शाम तक समझौता नहीं हो पाया कोई निर्णय नहीं हो पाया मृतक के परिजन उसके परिवार में 1 जने को सरकारी नौकरी तथा मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक के परिजन व ग्रामीण सांगानेर मांडल मेगा हाईवे पर बैठ गए। जिसकी वजह से दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों को उग्र होता देखकर एहतियात के तौर पर बनेड़ा, पंडेर तथा फुलिया कला से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगवा कर मौके पर तैनात कर दिया है। युवक की लाश पुलिस थाने के सामने ही पड़ी रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।