जरूरतमंद दिव्यांग बालक को ट्राईसाईकिल भेंट की

0
107

हनुमानगढ़। युथ वीरागनाओं द्वारा एक जरूरतमंद दिव्यांग बालक को ट्राईसाईकिल भेंट की। ट्राईसाईकिल मिलते ही दिव्यांग बालक के चेहरे पर आई खुशी दिखने लायक थी। हालांकि सरकार व प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के सहयोग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, परन्तु योजनाओं की जानकारी के अभाव में दिव्यांग बालक को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पाई है। युथ वीरांगना भावना ने बताया कि संस्था की तरफ से पिछले कई सालों से मानवता की भलाई के लिए निस्वार्थ काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। समाज में दिव्यांग व्यक्तियों को सहयोग और सम्मान की आवश्यकता है, जिसे सक्षम व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर किरण सुखीजा, भावना रजनी, ममता, रेणु, मीनाक्षी, रीमा सरोज व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।