किसानों पर बल प्रयोग कर अपमानित करने के विरोध में निकाली किसान तिरँगा यात्रा

0
204
गांव चोहिलावली से कलेक्ट्रेट तक 40 किलोमिटल हाथ मे तिरँगा लिए पैदल निकाली तिरँगा यात्रा
हनुमानगढ़।किसान नेता राकेश टिकैत व देश के किसान भाईयों पर केंद्र की जुल्मी भाजपा सरकार द्वारा बल प्रयोग व अपमानित किये जाने के विरोध में सोमवार किसान तिरंगा यात्रा निकाली गयीं।सुबह लगभग 09 बजे गावँ चोहिलांवाली से किसान नेता रामविलाश चोयल ने तिरँगे के साथ किसान तिरँगा यात्रा शुरू की।तिरँगा यात्रा किशनपुरा दिखनादा, कोहला टोल प्लाजा,गांव कोहला टाउन होते हुए जंक्शन स्थित भगत सिंह पहुँची जहाँ पर किसानों ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे जैसे पैदल मार्च आगे बढ़ता गया  वैसे वैसे पैदल मार्च में किसानों का काफिला बढ़ता गया।।तिरँगा यात्रा रेलवे ओवरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर सम्पन्न हुई किसानों ने  महामहिम राष्टपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप कृषि कानून रदद् करने की मांग की।ज्ञापन से पूर्व अम्बेडकर चोंक,लाल चोंक व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राष्टपिता महात्मा गांधी की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित करते हुए आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रामविलास चोयल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 3 काले कानून पास कर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है जिसको किसान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।26 जनवरी के दिन भाजपा की सरकार द्वारा किसानों के साथ जो षड्यंत्र किया गया ओर 28 जनवरी को किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी को उछालकर किसानों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गयी इसके विरोध में व किसानों के समर्थन में किसान तिरँगा यात्रा निकाली गयी है जो 40 किलोमीटर की दूरी तय करके हनुमानगढ़ पहुंची है | रामेश्वर चांवरिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानून लाकर किसानों का डेथ वारंट जारी किया है जो कभी भी किसानों को मंजूर नहीं है हम इसके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेंगे सड़क से संसद तक यह लड़ाई जारी रहेगी किसान 1 इंच भी पीछे हटने वाला नहीं है। यात्रा में रामविलाश चोयल, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया , विनोद गोदारा , धनाराम मेट , महेंद्र , संतराम , भोलासिंह , हंसराज बाना , प्रमोद ,राजेन्द्र , विजय सिराव , लक्षमण महिया , प्रिंस , जशकरण दास , इत्यादि किसान साथी शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।