जिले के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा,भारत मां के जयकारों से गुंजायमान आकाश

0
101

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा 15 अगस्त आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर शाहपुरा नगर एवं उपखंड क्षेत्र सहित ढिकोला गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में जिला प्रमुख बरजी देवी भील ,आदी ढिकोला गांव एवं शाहपुरा नगर पहुंचे जहां रघुनंदन सोनी कमल सोनी हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ शाहपुरा मण्डल अध्यक्ष बालू कुमावत सानिध्य में देश प्रेम से ओतप्रोत तिरँगा यात्रा ढिकोला ग्रामपहुची।जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली को साफा बंधवाकर स्वागत किया
तिरंगा यात्रा डूंगरी चौराहा बस स्टैंड से आरंभ होकर ढिकोला मुख्य बाजार से तिरँगा यात्रा निकाली।और शाहपुरा के महलों के चौक पहुंची जहां समाजसेवी गोपाल पटवारी,गिरिराज पटवारी, संदीप पटवारी, सुरेश भाट, कृष्ण गोपाल शर्मा, सरपंच दौलतपुरा ओम प्रकाश वैष्णव, सांवर लाल गुर्जर,भैरू लाल गाडरी, मण्डल पदाधिकारी गण , पंचायत समिति सदस्य , सरपंच पदाधिकारी कार्यकर्तागण आदि ने तिरंगा यात्रा का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया इस मौके पर ढोल डीजे की धुन देश भक्ति गीत एवं भारत माता के जयकारो से ढिकोला नगर गुंजायमान रहा भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली ने तिरंगा यात्रा में आये पदाधिकारियो ,जनप्रतिनिधियो , कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं