बारहठ महाविद्यालय में श्रमदान किया कल निकाली जायेगी तिरंगा रैली

0
199

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा बारहठ महाविद्यालय में हर घर तिरंगा एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में नियोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पुष्कारराज मीणा ने बताया कि हर घर तिरंगा एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को तिरंगा रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली प्रातः 11 बजे महाविद्यालय से त्रिमूर्ति सर्किल तक निकाली जायेगी। रासेयो प्रभारी प्रो धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के अन्य नियमित विद्यार्थी इस रैली में भाग लेगें। रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया भी उपस्थित रहेगें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं