मालासेरी मंदिर प्रांगण में अपने प्राण न्योछावर करने वाले दो जांबाज सिपाहियों को दी श्रद्धांजलि

1522

संवाददाता भीलवाड़ा। आसीन्द अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल भगवान श्री देवनारायण जन्म भूमि व माता साडू की अखंड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान जान की बाजी लगाकर तस्करों का सामना करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले राजस्थान पुलिस के दो जांबाज सिपाहियों पवन चौधरी (रायला) व ओकार रेबारी (कोटडी) की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए मालासेरी मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया यह पुजारी हेमराज पोसवाल के नेतृत्व में दोनों पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी यादें में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर भैरु लाल गुर्जर स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा ओमप्रकाश वैष्णव गीसुराम गुर्जर भेरू पोसवाल, गोपाल लाल जाट निर्मल, और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।