पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि दी

0
140
हनुमानगढ़। पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों की याद में युथ क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन भगत सिंह चौक पर कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट का मोन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की याद में काला दिवस मनाया गया। उन्होंने पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है। देश का युवा दुश्मनों की साजिशों से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि देश के जवान हर मोर्चे पर आंतकवादियो को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। इस मौके पर क्लब के सदस्य मौजूद थे। इसी के साथ यूथ क्लब सोसायटी की अनेक टीमो जैसे गोलूवाला, पीलीबंगा, श्रीगंगानगर आदि के द्वारा भी अपने क्षेत्र में पैदल केंडल मार्च कर सहादत को नमन किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।