देशव्यापी आव्हान पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दी श्रद्धांजलि।

0
345

रिलायंस मार्ट पर सैकड़ों किसानों का धरना,करवाया बंद।
रिलायंस के सभी प्रतिष्ठानों को जल्द ही करवाया जाएगा बंद:किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़
हनुमानगढ़।
 पूरे देश में केन्द्र सरकार के विरोध में चल रहे देशव्यापी किसान आन्दोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा के पूर्व घोषित देशव्यापी आह्वान के तहत 24 दिन से निरंतर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो को आज हनुमानगढ़ जंक्शन जिला कलक्ट्रैट परिसर में शांति के प्रतीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख किसान नेता नेता डाॅ सौरभ राठौड हनुमानगढ़,साधा सिंह खोसा,गुरमीत सिंह चंदडा,एडवोकेट विजय सिंह के नेतृत्व में किसान आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारी  किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इलाके के किसानों के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में किसानों ने शहीद किसानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मिक शांति की कामना की। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात सभा में पहुंचे सैकड़ों किसान रोष मार्च निकालते हुये रिलाइंस मार्ट पहुंचे और रिलाइंस मार्ट को बंद करवाया। किसान नेता डाॅ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने रिलायंस मार्ट के सामने हुई किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश के किसान एवं किसानी को अडानी व अंबानी को बेचना चाहते है, देश का किसान अब जागरूक हो चुका है और अपने हकों के लिये लड़ना जानता है। उन्होने कहा कि किसानों के रहते अंबानी व अंडानी के मंसूबों को बिल्कुल भी पूरा नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि जब तक तीनों काले कानूनों को रद्द नही किया जाता तब तक किसान अडानी व अंबानी के प्रतिष्ठानों को बंद करवायेगे। डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि प्रथम चरण में आज रिलाइंस मार्ट को बंद करवाया गया है और अगले चरणों मे रिलायंस पेट्रोल पम्प को भी हनुमानगढ़ इलाके में बंद करवाया जाएगा एवं साथ ही रिलांइस जीओं सिम कार्ड व अन्य सभी रिलाइंस के प्रोडेक्टस का बहिष्कार किया जायेगा। रिलायंस मार्ट के सामने हुई किसानों की सभा को किसान नेता गुरमीत सिंह चंदडा,साधा सिंह खोसा, इसाक खान,गुरप्रीत सिंह गिल,नवनीत पूनिया,विकास शर्मा, अशोक चौधरी,हकीकत सिंह,मनोज सैनी,अमर सिंह सियाग,व्यापारी कृष्ण जैन,शिवकुमार बारूपाल,विशाल सारस्वत,जगदीप सिंह विकी,रमजान खान,शबीर पाटा,अब्दुल हाफिज,व्यापारी मनमोहन सोनी,मनोज बेनीवाल,अमित सहारण,हैवन खोसा,लक्ष्य पूनिया जगसीर सिंह आदि किसान नेताओं ने भी संबोधित किया।सभा के बाद सभी किसान नेता एवं किसान प्रतिनिधि व आए हुए सैकड़ों किसान रिलायंस मॉल के सामने धरना देकर बैठ गए और सभी ने एक सुर में कहा कि अब धरना निरंतर जारी रहेगा। श्रद्धांजलि सभा एवं रिलायंस मार्ट पर किए गए प्रदर्शन एवं धरने में त्रिशूल महारे,जाकिर खान,जगदीश गोदारा,राकेश सहारण,मनोज पूनिया,इंद्राज जाखड़,अमित राजपूत,सहीराम सियाग मदनलाल वर्मा हरिराम मेघवाल,बलवंत राम नायक सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।