इंदिरा गांधी और वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

0
21

हनुमानगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को टाउन में रावतसर रोड पर ज्ञानसिंह कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इसके अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने दोनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि एक ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।

दूसरे ने आधुनिक भारत के निर्माण, विवादास्पद मुद्दों पर विजय, आत्मनिर्भरता तथा देश की एकता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। समूचा देश उनके आगे नतमस्तक है। दादरी ने कहा कि समाजवाद को संविधान में शामिल कराने वाली, हरित क्रांति की प्रणेता और देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व की नेता थीं। वे पूरे विश्व में आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया। वे 1966 से 1977 तक लगातार प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी। इस विरासत की वह अग्रणी नेता बनकर उभरी। एक प्रधानमंत्री में रूप में देश के लिए उनका योगदान देश कभी नहीं भूलेगा। इंदिरा गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की अखंडता व एकता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। वहीं देश की स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल के प्रयासों से ही अखंड भारत के निर्माण का सपना पूरा हुआ। सरदार पटेल कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने आजादी में भी काम किया और देश के आजाद होने के बाद देश को एकसूत्र में पिराने का भी काम किया।

586 रियासतों को एकसूत्र में पिरोने का काम सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। दादरी ने कहा कि इन महान विभूतियों के अधूरे सपनों को साकार कर एक नया भारत बनाएंगे। श्रद्धांजलि सभा में संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, डीसीसी उपाध्यक्ष बदरूद्दीन टाक, करणी सिह राठौड़, तरुण विजय, बालचंद ज्याणी व जगदीश राठौड़, महामंत्री गुरदीप सिंह चहल, मनोज सैनी, रविंद्र बेनीवाल, मनोज बड़सीवाल, प्रवक्ता अश्विनी पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया व कृष्ण पेंटर, सचिव लोकेंद्र सिंह, अमर सिंह सिंह सिहाग सरपंच मुंडा, रामनिवास किरोड़ीवाल, युवक कांग्रेस महामंत्री शाहरुख खान, पंचायत समिति सदस्य मुकेश देहडू, करण विमल, गोविन्द रैगर, जयचंद, विनोद गुरुसर, ओम सोनी, हरजीत सिंह चन्दड़ा, राधेश्याम, गुरमीत सिंह सहित कई अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।