शेन की आकृति बनाकर दी महान लेग स्पीनर को श्रद्धांजलि

0
119

हनुमानगढ़। श्री खुशाल द स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा शनिवार को दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का श्रद्धांजलि समारोह विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस मौके पर गुड डे डिफेंस स्कूल के बच्चों ने शेन की आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्रिकेट कोच संजय चौहान ने बताया कि दुनिया के महानतम लेग स्पिनर में से एक शेन वॉर्न थे। उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट की दुनिया में अपना सिक्का जमाई रखा। वर्तमान समय के क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में आज भी जिंदा रखे हुए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो खुद इस दुनिया से चले जाते हैं परंतु उनकी सीख और प्रेरणा इस दुनिया में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाती है उन्ही में से एक शेन वार्न है। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन 70 साल सिंह राघव असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कोविंद सिंह, विद्यालय प्रिंसिपल पंकज उप्पल, क्रिकेट कोच संजय चौहान फिटनेस ट्रेनर अनुज सिंह, अमन सुथार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।