भीलवाड़ा में लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा मनीषा को श्रद्धांजलि

0
554

संवाददाता भीलवाड़ा। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आज खेल मैदान पर हाथरस में लाड़ो मनीषा के साथ जो अमानवीय पशुवत अत्याचार कर उसकी जघन्य हत्या कर दी गयी उसके विरोध स्वरूप आज खेल मैदान पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया राठौड़ ने कहा कि किसी भी बालिका के साथ जो अमानवीय अत्याचार होता है तो समाज विरोधी ताकते घटना क्रम की जातियों से जोड़कर समाज को बांटने का कार्य करते है जो निंदनीय है , तुलसी छिपा,प्रियंका, रीना गुर्जर, प्रति लोढ़ा, नर्मदा तेली,पूजा कुमावत, किशन मालावत ,आदर्श पाराशर, गोविन्द, भावेश,राहुल,नवीन कुमावत, केशव,ऋषभ,आशुसंतानी, आदि अनेक कार्यकर्ता ने श्रद्धासुमन अर्पण कर दोषियों को फाँसी की मांग की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।