गोद ली बेटियों के साथ दी दिवंगत माँ को श्रद्धांजलि

0
143

हनुमानगढ़। दादरी परिवार एंव समाज सेवी राजेश दादरी ने अपनी माता सावित्री देवी की याद मे गोद ली जरूरतमंद बेटियों को ठंडे पानी के वाटर कूलर वितरित किये साथ ही उन्हे ससम्मान भोजन करवाया।इस मौके पर दिवंगत सावित्री देवी के बड़े सुपुत्र पवन दादरी एंव भतीजे व कांग्रेस नेता सुरेंद्र दादरी ने बताया की उनकी चाची का देहांत गत 25 मई को हो गया था।उन्ही को श्रद्धांजलि स्वरूप आज 200 बेटियों को भोजन करवा उन्हे दादरी परिवार द्वारा वाटर कूलर वितरित किये गये है।सावित्री देवी के छोटे बेटे व ष्बेटी बचाओ,बेटी अपनाओ और बेटी पढ़ाओष् मुहीम के संस्थापक राजेश दादरी कहते है की जो सुख नर सेवा मे है वो और किसी मे नही है।उनका जिन्दगी का एक मात्र उदेश्य है देश की बेटियां मजबूत हो तो देश खुद बा खुद मजबूत हो जायेगा।

ख़ुशी का मौका हो या कोई अन्य अवसर हम सबको समाजिक कार्यों के साथ ही मनाना चाहिए।ताकि हर उस व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और वे लोग भी अपने आपको समाज का हिस्सा समझ सके। बता दे की राजेश दादरी द्वारा पिछले लम्बे समय से बेटी बचाओ,बेटी अपनाओ और बेटी पढ़ाओ मुहीम चला रखी है।जिसके तहत इनकी टीम ने 200 जरूरतमंद बेटिओं को गोद ले रखा है।जिनके सुरक्षित भविष्य के लिए उनके बैंक खातों मे हर माह 100 रूपये जमा करवाये जाते है।साथ ही समय-समय पर बेटियों को जूते,पाठ्य सामग्री, गणवेश व उनकी जरूरत के अनुसार वस्तु उपलब्ध करवाई जाती रही है। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित दादरी परिवार के बृजलाल दादरी,पुरषोत्तम दादरी, मांगीलाल दादरी,डॉक्टर आशीष दादरी,चेतन दादरी,हितेश दादरी,हिमांशु दादरी, सन्नी दादरी,विनीत दादरी आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।