शाहपुरा-भाजपा नगर मंडल द्वारा शाम को 7:30 बजे अमर शहीद त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर शाहपुरा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सर्व लक्ष्मी दत्त काटिया,लादूराम व्यास, रमेश चंद्र ओझा को भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। नगर मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की बदौलत ही आज हमारा देश आजाद हुआ है और आज के दिन हमें यह फक्र होता है की शाहपुरा की इन तीन महान विभूतियों ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व बलिदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शाहपुरा हिंदुस्तान में सबसे पहले आजाद होने वाली रियासत थी जिसमें शाहपुरा प्रजामंडल के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त कांटिया द्वारा महलों के चौक में आजादी का पहला झंडा फहराया गया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय कांटिया द्वारा 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शाहपुरा रियासत को अल्टीमेटम दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके ढिकोला किले में बंद कर दिया जहां पर उन्होंने अनशन किया तब मेवाड़ में बगावत की आशंका के चलते रातो रात उन्हें अजमेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। जहां उन्हें 9 महीने तक नजरबंदी में फांसी घर के पास स्थित अंडा सेल में रखा गया अंग्रेज अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया और माफीनामा लिखने और अंग्रेजी हुकूमत द्वारा जप्त की गई पुस्तैनी जमीन जायदाद को वापस देने का वादा किया। जिसके बाद भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काटिया ने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके और 19 दिन तक आमरण अनशन किया। इस दौरान भोगी लाल पांड्या,गोकुलभाई भट्ट,अचेलेश्वर प्रसाद शर्मा, जय नारायण व्यास सहित चोटी के स्वतंत्रता सेनानियों ने उनका साथ दिया और राजनीतिक बंदियों को राजकीय सुविधा देने के वादे के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा।कुल 16 महीने तक अजमेर सेंट्रल जेल में नजरबंदी की सजा काटी और उसके बाद बिना माफीनामा के जेल से रिहा हुए।जिसके बाद सन 1978 में शाहपुरा नगर पालिका के निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित हुए। आजीवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलने वाले किसी भी सुविधा का उपयोग नहीं किया।ऐसे व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्होंने शीघ्र ही शाहपुरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए स्मारक निर्माण की मांग की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।