मजदूर दिवस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गूंजा लाल सलाम का नारा

0
200

हनुमानगढ़। 1 मई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र लाल चौक  पर मई दिवस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके पश्चात अनाज मंडी के शेड के नीचे सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा कॉमरेड राधेश्याम शर्मा ने की। सभा का संचालन सीटू जिला सचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने किया। सभा में जन नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा शहीदों की याद में क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति दी गई सभा में बोलते हुए। सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि आज पूरी दुनिया समेत हिंदुस्तान में मजदूर दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों द्वारा दी गई कुर्बानियों से बनाए हुए कानूनों को खत्म किया जा रहा है लगातार मजदूरों को बड़े पूंजीपतियों का गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है आज देश का गरीब किसान मजदूर लगातार गरीब हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र अंबानी और अडानी लगातार अमीर हो रहे हैं बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। देश का नौजवान मजबूर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है माकपा जिला सचिव कॉमरेड रघुबीर सिंह वर्मा ने कहा कि  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शारीरिक श्रम करने वाले व बौद्धिक श्रम करने वाले मेहनतकश का देश की उन्नति समृद्धि व खुशहाली में दिए योगदान को याद करते हुए उनके सम्मान एवं अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आव्हान किया तथा वर्तमान दौर में देश का मजदूर वर्ग संकट के दौर से गुजर रहा है महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी का आंकड़ा करोड़ों युवाओं को निराश करने वाला है सरकारी संस्थानों में निजीकरण तेजी से हो रहा है सांप्रदायिक दंगों में जातीय संघर्ष को बढ़ावा देने वाली ताकतें देश के भाईचारे को खत्म करने अशांति फैलाना चाहती है मजदूरों को आर्थिक नीतियों का भारी नुकसान हो रहा है। आज की सभा को जनवादी महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड चंद्रकला वर्मा, कॉमरेड राधेश्याम शर्मा, मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह, कॉमरेड बीएस पेंटर, कॉमरेड इकबाल खान, कॉमरेड अमित कुमार, कॉमरेड शिवकुमार, कॉमरेड मुकद्दर अली, कॉमरेड रणजीत सिंह, कॉमरेड वलीशेर, कॉमरेड गुरनायब सिंह, डीवाईएफआई प्रदेश सचिव कामरेड जगजीत सिंह जग्गी, किसान नेता ओम स्वामी, कॉमरेड आमिर खान, एडवोकेट लालचंद देवर्थ ने भी संबोधित किया । इसके पश्चात जनता के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आगे भी इसी तरह एकजुट होकर मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में संघर्ष को और मजबूत करने का आह्वान किया आज की सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर साथी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।