श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, आंतकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

25

हनुमानगढ़। पहलगांव में हुए भयानक आंतकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए गुरूवार को जंक्शन शंकर कॉलोनी में व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला के निवास स्थान पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक महत्वपूर्ण राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक नेताओं ने शिरकत की और हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, रघुवीर सिंह राठौड़, विधायक गणेशराज बंसल, निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, कवींद्र सिंह शेखावत, व्यापारी नेता अमरनाथ सिंगला,  मनोहर लाल सिंगला, सुरेंदर सिंगला, पुरुषोत्तम सिंगला, रमेश सिंगला, श्रवण सिंह सरपंच, रेशम सिंह सरपंच, काला सिंह प्रधान सहित अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी उपस्थित जनों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह अवसर सभी के लिए भावनात्मक और संवेदनशील था, क्योंकि हमले में न केवल निर्दोष नागरिकों की जानें गईं, बल्कि देश में दहशत का माहौल भी पैदा हुआ था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सरकार इस हमले को लेकर गंभीर हैं और इसे लेकर पाकिस्तान के साथ 1960 के पूर्व समझौतों को निरस्त करने जैसे ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस हमले के प्रति बेहद चिंतित हैं और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए निर्णायक कदम उठाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के इस प्रकार के आंतकी हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।