हनुमानगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए, आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मिक शांति के लिए आईएमए द्वारा हनुमानगढ़ टाउन के सेंट्रल पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) हनुमानगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के डॉक्टरों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।
इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें मौजूद सभी डॉक्टरों और नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर पारस जैन ने इस मौके पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों से जाति और धर्म पूछकर उन पर किया गया हमला एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर बल्कि भारत की एकता और अखंडता पर भी हमला है। डॉक्टर जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले के पीछे जो विदेशी ताकतें, विशेषकर पाकिस्तान, शामिल हैं, उन्हें भी कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों। इस श्रद्धांजलि सभा में आईएमए के कई प्रमुख डॉक्टर उपस्थित रहे, जिनमें डॉक्टर एम.पी. शर्मा, डॉक्टर अमर सेतिया, डॉक्टर एस.एस. गेट, डॉक्टर आदित्य चावला, डॉक्टर एम.एस. राठौड़, डॉक्टर अर्जुन सिंह राठौड़, डॉक्टर विजय, डॉक्टर अमन ठठेई, डॉक्टर प्रताप सिंह शेखावत, डॉक्टर विक्रम शर्मा और डॉक्टर संदीप सहारन सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देश में शांति व एकता की प्रार्थना की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।