भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
352
हनुमानगढ़। भाजपा देहात मंडल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निकट गांव पुरूषोत्तमवाला में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान न्योछावर करने वाले डा. मुखर्जी की जयंती आज पूरे देश भर में मनाई जा रही है।
डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है। राष्ट्र के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले माँ भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों का सदैव खुलकर विरोध किया। डॉ. मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान कदापि स्वीकार नहीं थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के अधूरे सपनों को साकार किया है। मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपनी शहादत दी है।
पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री रहे लेकिन नेहरू से मतभेद के कारण इस्तीफा दे दिए। इसके पश्चात एक नई राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना किए। डा. मुखर्जी द्वारा लगाया गया पौधा आज भाजपा के रूप में विशाल बट वृक्ष के रूप में खड़ा है। कार्यक्रम के समापन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने यशस्वी प्रधानमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाये गये अभियान एक पौधा मां के नाम के तहत पौधारोपण कर पौधों की सार सम्भाल का संकल्प लिया। इस मौके पर टाउन देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, महामंत्री राजेश जिनागल, दयाराम शर्मा , पौधा मां के नाम अभियान के जिला संयोजक विनोद जोशी, जसपाल सिंह खोसा, उपाध्यक्ष नरेश छींपा, मंत्री बृजलाल , जिला मंत्री जसवीर मान, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सज्जन स्वामी, पूर्ववार्ड पंच नरसिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।