बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन

0
138
हनुमानगढ़। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को मनाया गया। हनुमानगढ़ टाउन के अंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। सभा में प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि इस देश की एकमात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी की है जो बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा कर सकती है। बाबा साहब ने अपने जीवन काल में अनेक परेशानियां झेल कर पढ़ाई की तथा 32 डिग्रियां हासिल की। संविधान के माध्यम से हजारों सालों से दबे कुचले लोगो को आगे बढ़ने का अधिकार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिया है परंतु उस पर चलकर कामयाब होना हमारे प्रयास होने चाहिए। बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।
जिला प्रभारी बनवारी चालिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हमें बाबा साहेब की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर प्रण करना है कि हम आज के बाद रात दिन मेहनत कर बसपा को मजबूत करेंगे। जिला प्रभारी राजकुमार चावरिया ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है। जैसे बाबा साहब ने सभी के लिए काम किया हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलना है और सर्व समाज के हित में कार्य करना है। मंच संचालन विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया ने किया। बैठक में जिला सचिव ताराचंद नायक ,जिला कोषाध्यक्ष मांगीलाल रेगर ,विधानसभा प्रभारी प्रेमनाथ सपेरा, संगरिया प्रभारी विजय किलानिया, संगरिया अध्यक्ष शंकर नायक ,दलीप बिरट, संदीप पटीर, एडवोकेट कर्मवीर चालियां ,अमरचंद ,विधानसभा प्रभारी महावीर नायक ,सीताराम सिंहमार, अर्जुन बावरी, बृजलाल मेहरड़ा, हनुमान प्रसाद रेगर, कान्हाराम रेगर, संदीप हालू, महेश पटीर, भूपेंद्र सर्वटा, बीरबल राम घोटड, लालचंद वाल्मीकि, दलीप बसेर, रामस्वरूप बोध ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।