महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

0
64
हनुमानगढ़, 28 नवंबर। जिला सैनी समाज समिति ने महान समाज सुधारक एवं शिक्षा के प्रेरणास्रोत महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने फुले दंपति के विचारों और उनके समाज सुधार के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला सैनी समाज के जिलाध्यक्ष शिवशंकर खड़गावत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने समाज में शिक्षा की ज्योति जलाकर लाखों लोगों को जागरूक किया। उन्होंने न केवल समाज के पिछड़े और उपेक्षित वर्ग को शिक्षित करने का प्रयास किया, बल्कि महिलाओं और दलितों के लिए भी शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। खड़गावत ने कहा, “फुले दंपति के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें सामाजिक असमानता और अन्याय के खिलाफ खड़ा होने की प्रेरणा देता है। समिति सदस्य दुर्गादत्त सैनी ने महात्मा फुले के योगदान को याद करते हुए कहा कि फुले का जीवन समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा, “महात्मा फुले ने न केवल शिक्षा के महत्व को समझा, बल्कि अपने कार्यों से यह साबित किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का एकमात्र उपाय शिक्षा है।” उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम फुले के आदर्शों को अपनाकर उनके सपनों के समाज का निर्माण करें। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु सैनी ने भी विचार व्यक्त किए।
उन्होंने महात्मा फुले के योगदान को समाज सुधार के इतिहास में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि फुले ने समाज के कमजोर और शोषित वर्ग को जागरूक करने के लिए अथक प्रयास किए। उनके प्रयासों से न केवल शिक्षा का प्रचार-प्रसार हुआ, बल्कि जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ एक व्यापक आंदोलन भी शुरू हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी महात्मा फुले के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि फुले के विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा, सामाजिक न्याय और समानता के लिए फुले के प्रयासों को याद करते हुए समाज को जागरूक करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि समारोह का समापन महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन मूल्यों को अपनाने और समाज में उनके विचारों को प्रचारित-प्रसारित करने के संकल्प के साथ हुआ। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव शंकर खड़गावत, दुर्गा दत्त सैनी, भारतेंदु सैनी, राजकुमार सैनी, प्रकाश तंवर, हरि कुमार सैनी, रामचंद्र भाटी ,किरोड़ीमल, दुर्गा दत्त तंवर, विश्वेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार सांखला, महेंद्र कुमार सैनी, बसंत कुमार, राजेंद्र कुमार, महेंद्र सैनी, ओम प्रकाश टाक, किशन गहलोत, करनैल सिंह, बलवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह सैनी सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।