क्रांतिकारी अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

0
159

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा के नवयुवक शाहिद प्रताप सिंह बारहठ की 132 वी जयंती का श्रद्धांजलि कार्यक्रम कलेक्टर की सभागार में आयोजित की गई जानकारी के अनुसार बसंत कुमार वैष्णव ने बताया कि देश एवं वतन पर कुर्बानी देने वाले नवयुवक स्वर्गीय प्रताप सिंह बारहठ का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया भारत माता एवं प्रताप सिंह, जोरावर सिंह, केसरी सिंह के छायाचित्र पर विधिवत दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं आसपास के क्षेत्र से आए वक्ताओं ने प्रताप सिंह की वीर गाथाओं को सुनाया कवियों ने अपनी वीर रस की रचना द्वारा रोमांचित कर दिया इस मौके पर कलेक्टर सभागार में वीर शहीदों की फोटो लगाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील पुनिया विशिष्ठ अतिथि विशाल सिंह ,सुखदेव सिंह,रजनीश वर्मा रहे स्मृति चिन्ह प्रदान किए गएक्रांतिकारी बारहठ परिवार की स्मृति में कोलनी, सरकारी भवन का नामकरण हो मांग की गई जिला कलेक्टर नेबारहठ हवेली में राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, की चित्र प्रदर्शनी लगवाने और बारहठ वीरों की बलिदानी गाथाओं को चित्र द्वारा दर्शाया जाएजाए ओ एस डी रजनीश वर्मा को ग्रुप से सहयोग हेतु कहां गया इस मौके परआमंत्रित स्वतंत्रता सेनानी भूरालाल जी व्यास,मथुराप्रसाद जी वैद्य,कन्हैया लाल जी शाह,धन्नालाल जी ताम्बी, रमेश चंद्र जी व्यास। सीतारामदास जी, फतहकरण जी चारण, देवकिंदन खंडेलवाल,भवर लाल जी सोनी, लादूराम जी व्यास, के परिवारजन को सम्मानित किया शाहपुरा के शहीदों पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता चारण मंडपीय भील.,द्वितीय भरत कुमावत शाहपुरा ,तृतीय राजपाल सिंह चुंडावत राजसमंद रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गणमान्य लोग मौजूद रहे शहीद प्रताप के बलिदान को याद करते हुए श्रदांजली अर्पित की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।