7वें फेडरेशन कप के लिए ट्रायल संपन्न

0
55
हनुमानगढ़। राजस्थान बैंडी एसोसिएशन द्वारा चेन्नई में आयोजित सातवें फेडरेशन कप के लिए ट्रायल रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ में संपन्न हुए। ट्रायल में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इसमें पूरे राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों की उत्साह संवर्धन के लिए राजस्थान बैंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजभान गोदारा द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय उप-प्राचार्य अनिल शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि सुमेल, खेल निदेशक, एसकेडी विश्वविद्यालय, वैभव पारीक (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) बीकानेर, सुमरण गुर्जर, अलवर, सोमा मक्कासर, सुखदर्शन सिंह फौजी मौजूद रहे। कोच सुनील प्रजापत (ट्रेजरार) ने बताया कि उक्त ट्रायल में से चयनित खिलाड़ी 23 व 24 नवंबर को श्रीरंगम जिला त्रिच्ची, चेन्नई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैंडी फेडरेशन कप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसोसिएशन की महासचिव रजनी सोनी ने महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त ट्रायल को सफल बनाने में सूरजभान गोदारा एवं सुनील प्रजापत की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार फुटेला ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।