अंडर 19 जिला टीम के चयन हेतु  ट्रायल  का आयोजन

0
432
हनुमानगढ़। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 जिला टीम के चयन हेतु  ट्रायल  का आयोजन शनिवार को जंक्शन जिला क्रिकेट क्लब हनुमानगढ़ में किया गया। ट्रायल  शुभारंभ के मुख्य  अतिथि श्री अनिमेष जाखड़, विशिष्ट अतिथि जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजीव बेनीवाल, सचिव मनीष धारणिया, पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह, संयुक्त सचिव राजेंद्र सैनी, बलविंदर खोसा, राहुल बिश्नोई, सुनील गोदारा थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष धारणिया ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन्हें खोज कर सही मार्गदर्शन देने की। उन्होंने कहा कि उक्त ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राजसमंद में 1 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच बलविंदर सिंह खोसा ने बताया कि शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज के ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को 28 फरवरी को हनुमानगढ़ से राजसमंद के लिए रवाना किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।