जिला स्तरीय सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वुशु प्रतियोगिता के ट्रायल संपन्न

287
हनुमानगढ़। जिला स्तरीय सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वुशु प्रतियोगिता के ट्रायल जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में संपन्न हुए। ट्रायल प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ,विशिष्ट अतिथि जिला वूशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, जिला वुशु संघ के संयोजक हेमंत गोयल, कोच शंकर सिंह नरूका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वीर बजरंगबली के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, परंतु वह खेल मैदान तक ही रहे तो अच्छा है। खेलों की प्रतिस्पर्धा को निजी जीवन पर कभी हावी नहीं होने देना चाहिए। प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि सब् जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में  24 किलोभार वर्ग में निरिक्षा नरूका, 28 किलोभार वर्ग में हर्षदीप कौर, 32 किलोभार वर्ग में अंचल पाल, 36किलोभार वर्ग में मन्नत, सब जूनियर बालक वर्ग  में 28 किलोभार वर्ग में आरव,  32किलोभार वर्ग में पारस कुमार, 36 किलोभार वर्ग में रोहित, 39  किलोभार वर्ग में आशु, 42 किलोभार वर्ग में सोनू, 45 किलोभार वर्ग में देवेन्द्र, 48 किलोभार वर्ग में गजेन्द्र सिंह चौहान, 52 किलोभार वर्ग में विक्रम गोस्वामी विजेता रहे। इसी प्रकार सीनियर बालक भार वर्ग में 48 किलोभार वर्ग में अकित, 52 किलोभार वर्ग में गुलशन, 56 किलोभार वर्ग में मुकेश भाटी, 60 किलोभार वर्ग में संदीप कुमार, 65 किलोभार वर्ग में गगनदीप, 70 अर्जुन आरय, 75 किलोभार वर्ग में हेमंत कुमार, 80 किलोभार वर्ग में मोहन सिंह, 85 किलोभार वर्ग में गुरविंदर सिंह,  सीनियर बालिका वर्ग 52 किलोभार वर्ग में लवप्रीत कौर, जूनियर बालक वर्ग में 45 किलोभार वर्ग में हरिसिंह, 48 किलोभार वर्ग में विजय कुमार, 52 किलोभार वर्ग में आदित्य, 56 किलोभार वर्ग में रूपेश कुमार, 60 किलोभार वर्ग में एकेंदर, 65 किलोभार वर्ग में अमन सोलंकी, 70किलोभार वर्ग में पारस कुकड़, 80 किलोभार वर्ग में राकेश, जूनियर बालिका वर्ग में 45 किलोभार वर्ग में नितिशा कँवर, 60 किलोभार वर्ग में नेहा सोलंकी, 65 किलोभार वर्ग में प्रभा पवाँर विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में सीनियर विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ ही सीनियर विजेता खिलाड़ी बाड़मेर में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली  14 वी सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में एडवोकेट राजीव चौधरी, दिनेश मीणा, तीरंदाजी कोच अमन कुमार का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।