UP elections 2017 : वायरल वीडियो में डॉन के रूप में ट्रेंड कर रहे हैं अखिलेश यादव

0
556

सोशल मीडिया से: उत्तर प्रदेश का चुनावी ड्रामा किसी से नहीं छुपा। उसी बीच अगर आपको पता चले कि अखिलेश यूपी के डॉन बन गए तो आपको कैसा लगेगा..सोचने की जरूरत नहीं बस देखिए…जी हां ‘अखिलेश रिटर्न्स’, यानी ‘अखिलेश 2’ शीर्षक से यूट्यूब पर जारी किया गया यह ट्रेलर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है, और पूरी तरह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ‘डॉन 2’ पर आधारित है… ट्रेलर में सीएम साहब 11 मार्च को अपनी ज़ोरदार वापसी का ऐलान करते नजर आ रहे हैं, जो दरअसल मतगणना का दिन है।

इस वीडियो को पसंद किए जाने का आलम यह है कि 15 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 1.90 लाख बार देखा जा चुका है। दो मिनट से भी कम के इस वीडियो में अखिलेश यादव के इंटरव्यू, भाषणों की क्लिप लेकर उन पर शाहरुख खान के डायलॉग फिट किए गए हैं।

इनके अलावा इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत किरदार रोमा की आवाज़ हासिल हुई है बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को, और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी द्वारा निभाए गए पुलिस ऑफिसर विशाल मलिक के किरदार में दिखे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

2050 तक दुनिया की आबादी बढ़कर 10 अरब: बिजनेस इनसाइडर

वीडियो के अंत में अखिलेश यादव कहते हैं, “मैंने सोचा, जाते-जाते कुछ अच्छा काम करता जाऊं, मगर तुम लोगों ने मुझे बदलने का मौका नहीं दिया…”

सस्ता 4G स्मार्टफोन Swipe Konnect Star भारत में लॉन्च

इस वीडियो में अखिलेश यादव के कई करतब सीन भी है जिसको देखकर हंसी भी आ सकती और कई लोगों गुस्सा..खैर इससे ज्यादा हम कुछ नहीं कहेंगे बस आप ये वीडियो देखें वीडियो कैसा लगा नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर अपना जवाब दें।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)