पेड़ हमे देते है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे-विभूति दीदी

226

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया पौधरोपण

संवाददाता भीलवाड़ा। परमात्मा,पुरुष (आत्मा),और प्रकृति तीनो ही अविनाशी है जिनका कोई अंत नही है यह बात काछोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तपस्या भवन की संचालिका विभूति दीदी ने पौधरोपण के दौरान कही उन्होंने कहा कि जिस चीज को हमे बढ़ावा देना चाहिए उसे हम काटते जा रहे है,प्रकृति द्वारा मानव जीवन मे हर चीज फल,फूल,छाया,ऑक्सीजन,ओषधिया,ईंधन,सहित आदि वस्तुये फ्री में मिल रही है,हमे भी इनके प्रति आदर करे,सम्मान के साथ पालन पोषण करे। वही उन्होंने कहा कि शरीर तो नाशवान है लेकिन आत्मा कभी खत्म नही होती है इसलिए ये अविनाशी है,उसी प्रकार प्रकृति हम से बिना कुछ लिए हर चीज हने फ्री में देती है वर्तमान कोरोना काल मे संसार के अंदर ऑक्सीजन की कमी आई है लाखो रुपये देने के बाद भी इंसानों को ऑक्सीजन नही मिल रही है।प्रकृति हमे पौधों के माध्यम से फ्री में ऑक्सीजन दे रही है हमे प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।वही सभी ने हॉस्पिटल के उद्यान में छायादार,फलदार, फूलदार पौधे लगाए है।इस अवसर पर सेंटर के ब्र कु श्याम लाल आचार्य,डॉ मयंक जैन,डॉ ऐशवर्य सैनी,डॉ रविंद्र डाबी, मेल नर्स महावीर प्रसाद माली,राजकुमार सोनी,सीमा दीदी,रेखा दीदी,योगिता दीदी,विजयलक्ष्मी दीदी,नन्द लाल भाई,श्रीराम भाई,सम्पत भाई, सुशील सोमानी,योगेश मालू,मनीष कुमार सहित आदि उपस्तिथ थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।