पेड़ जीवन का आधार हैं। हरियालो राजस्थान के तहत हुआ वृक्षारोपण

434

संवाददाता भीलवाड़ा। तसवारिया बांसा स्थित बीड के बालाजी परिसर व आम रास्ते पर प्रायोजित कार्यक्रम हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत सोमवार को खटीक समाज युवा क्लब द्वारा 251 शिशम के पोधे बीड के बालाजी व देवनारायण मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया क्लब के सुनिल खटीक ने कहा की पेड़ जीवन का आधार हैं परिसर को हरा भरा बनाने के साथ ही इस अभियान को चलाकर मरुस्थल व देव स्थान को हराभरा करने का सराहनीय प्रयास किया हैं। सभी युवा क्लब के सदस्यो को अपने घर पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का आह्वान किया परिसर में लगाये पोधो को क्लब ने गोद लेकर अपने पढाई काल के दौरान देखभाल करने की शपथ ली | कार्यक्रम के दोरान कृषि अधिकारी सुरेन्द्र वैष्णव, सरपंच शंकर लाल गुर्जर, राकेश खटीक, कमल खटीक, संजय खटीक सहित खटीक समाज युवा क्लब के सदस्य मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।