धरती का श्रृंगार और जीवन दायिनी ऑक्सीजन के लिए पेड़ आवश्यक है-जोशी

0
315

संवाददाता भीलवाड़ा। शिक्षकों ने जन्म दिन या पूर्वजो की स्मृति में पौधरोपण का ले रखा है संकल्प,कर रहे है पौधरोपण क़ाछोला 10 जुलाई-धरती का श्रृंगार और जीवन का आधार पेड़ है जो हम सभी को प्राणवायु दे रहे है,मानव जीवन को सुखी,समृद्ध,संतुलित बनाएं रखने के लिए पौधरोपण का विशेष महत्व है यह बात धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण के दौरान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला प्रतिनिधि सुशील कुमार जोशी ने कही।खेल व पर्यावरण प्रेमी लादू लाल तेली ने कहा कि वैश्विक महामारी में चारो और जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता हुई है हम सबको सचेत होकर भविष्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए दृढ़ संकल्प होकर पौधरोपण कर पेड़ बनने तक सुरक्षित करना होगा।
ले रखा है संकल्प-वही संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज, प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि धामनिया के शिक्षकों ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए अपने जन्म दिन या पूर्वजो की स्मृति में पौधरोपण करते है।जिससे दूसरे भी प्रेरणा ले रहे है और विद्यालय भी गार्डन का रुप लेकर विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।पौधरोपण के दौरान संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज के सानिध्य में फूलदार पौधों का पौधरोपण किया।इस अवसर पर सुशील जोशी,विनोद कुमार पारीक,लादू लाल तेली,दुर्गा लाल टेलर,मोहम्मद शाबिर रँगरेज, पंकज कुमार त्रिवेदी,दुर्गा देवी ,संजु बलाई, टीना कुमारी, सहित आदि उपस्तिथ थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।