पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे बेहद जरूरी, इनके बिना मानव जीवन की कल्पना संभव नही – कुलभुषण जिन्दल

0
536
भटनेर किंग्स क्लब तीसरा स्थापना दिवस – जन्मदिन व अनवरसरी पर फिजूलखर्ची की बजाय पौधारोपण करने व उनकी सार सम्भाल का लिया संकल्प
हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा क्लब के तीसरे स्थापना दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आगाज मंगलवार को सिविल लाईन में पौधारोपण से किया। उक्त अभियान के तहत क्लब के सदस्यों ने 51 पौधों का रोपण कर उसकी सार संभाल का जिम्मा लिया। उक्त कार्यक्रम की शुरूवात पर क्लब प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने अपने जन्मदिवस पर 20 पौधे लगाने उसकी देख रेख करने का प्रण लिया तो वही क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी मैरिज अनवरसरी व जन्मदिन व हर शुभअवसर पर फिजूलखर्ची करने की बजाय परिवार के साथ मिलकर पौधारोपण करने व साथ ही पौधों की देखभाल करने की भी जिम्मेवारी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने बताया कि उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज पौधारोपण के पीछे क्लब संरक्षक आशीष विजय व अदरीश खान का मुख्य उद्देश्य यही था कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जा सके। उन्होने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी है।
इनके बिना मानव जीवन की कल्पना बेमानी है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्ना ना हो इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाए रखने हेतु पहल की गई है। क्लब कोषाध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को गौसेवा का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होने बताया कि वर्तमान में गौमाता में लिम्पी स्किन रोग की महामारी चल रही है जिसके चलते समस्त सदस्य गौमाता की सेवा करेगे और उपयुक्त दवा गौशालाओं में भेंट करेगे ताकि गौमाता की रक्षा की जा सके। इस मौके पर यूथ  विंग अध्यक्ष आशीष गौतम,दारा सिंह,विनोद  चोटिया,रोहित  अग्रवाल, मनीष  अरोड़ा, गोपाल राम, राज  तिवारी, संजय  कौशिक, सतनाम  सिंह, विक्रम  मेहरा, दिलीप  रोहिला, विशाल  मुदगिल,पवन  राठी, गणेश गिलोत्रा, बॉबी  खुराना, कपिल  सहारन,लेख राज गिरधर, दिलीप  रोहिला ,मनीष  अरोड़ा मौजूद  रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं