ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण

23

हनुमानगढ़। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरबीओ-5 के एजीएम धर्मवीर तंवर थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने की।
कार्यक्रम के तहत संस्थान प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर भी जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि धर्मवीर तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। वे न केवल हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित रखने, वर्षा जल को संचित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए, ताकि वह एक बड़े वृक्ष के रूप में विकसित हो सके।
आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान न केवल युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ता है। पर्यावरण संरक्षण एक ऐसा विषय है, जिसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। यदि हर व्यक्ति पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी समझे और एक पेड़ को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करे, तो पर्यावरण संतुलन बनाए रखना आसान हो जाएगा।
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ संस्थान के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पौधारोपण किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
अतिथियों ने आरसेटी के प्रयासों इस की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर संस्था अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, सूरज कुमार, विकास सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।