वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
109

हनुमानगढ़। पर्यावरण पखवाड़ा महोत्सव के तहत सोमवार को जंक्शन के श्री गुरुनानक खालसा पीजी महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में अशोक, सदाबहार, गुलमोहर, मनीप्लांट, नीम, अमरूद, जामुन, मोगरा आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉ. बलदेव सेवटा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का महत्व भी समझाया। इस मौके पर महाविद्यालय निदेशक अंग्रेज सिंह भुल्लर एवं चेयरमैन मलकीत सिंह मान ने हर घर पौधारोपण के तहत छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधे का वितरण किया और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुरेन्द्र जलन्धरा, प्रवीण जैन, स्टाफ सदस्य नवाब अली, मनजीत सिंह, सुखराज सिंह, कन्हैया यादव, अनिल, रविन्द्र कुमार, मोहनी देवी, रामकृष्ण आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।