हनुमानगढ़। बुधवार को नववर्ष और जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के डीआईजी पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीआईजी अरशद अली ने अपने परिवार सहित कदम का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान डीआईजी अरशद अली ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लाधु सिंह भाटी के नेतृत्व में समिति की टीम निस्वार्थ भाव से पौधरोपण के प्रति समर्पित है। कड़ाके की ठंड में भी समिति के सदस्य सड़कों पर पौधों की देखभाल करते हुए देखे जा सकते हैं। यह समर्पण और निष्ठा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
डीआईजी अरशद अली ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं के कार्यों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज की अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह एक दीर्घकालिक प्रयास है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। उपस्थित नागरिकों ने नववर्ष के इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण को एक सकारात्मक पहल बताया।
मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लाधु सिंह भाटी ने कहा कि पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए समिति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य नियमित रूप से लगाए गए पौधों की देखभाल करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि पौधे सही तरीके से पनप सकें। इस मौके पर श्री लोकराज शर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी विपिन कुमार शर्मा राजाराम बिश्नोई रमेश कुमार शाक्य सुधीर कुमार थापन संजीव कुमार बेरवाल श्री जनेश तंवर अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति मीनाक्षी चौधरी RPS श्री रणवीर सिंह साईं RPS श्री सतपाल बिश्नोई थानाधिकारी श्रीमति योनिका बिश्नोई थानाधिकारी टाउन श्रीमति कविता पूनिया महिला थानाधिकारी श्री सुभाषचन्द्र कच्छावा अपराध सहायक श्री अनिल सिहाग Ci श्री अजय कुमार गिरधर सदर थानाधिकारी श्री अंकित कुमार गोदारा निजी सहायक मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।