आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण देने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी – सुलोचना रमेश कंडा

0
226
हनुमानगढ़। अपने पुरखों से मिले पर्यावरण को और बेहतर ढंग से अपनी आने वाली पीढ़ी को प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी है और इस जिम्मेवारी का निर्वाह अधिक से अधिक पौधे लगाकर बेहतर पर्यावरण के रूप में किया जा सकता है। यह बात कही वार्ड 10 की पार्षद सुलोचना रमेश कंडा ने। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक पार्काे में पौधारोपण किया जा रहा है। शुक्रवार को जंक्शन के वार्ड 10 स्थित अम्बेडकर वाटिका में पौधारोपण किया गया। पार्षद सुलोचना रमेश कंडा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा ये कार्य बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाना ही महज काफी नहीं है, पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। इस दौरान सभी वार्डवासियों के सहयोग से 100 पौधे लगाये गये व उनकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया। इस मौके पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव, राष्टीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, मनीराम सारस्वत, देवानंद किराड़, रामगोपाल सैन, गौरव कैथ, गुनाम सिंह पन्नू, इन्द्र कौर वीना, शशीराज, मुना अठवाल व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।