वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान करता है – गुरदीप चहल

0
358
-नगरपरिषद द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत वार्ड 7 में पौधारोपण
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत जंक्शन वार्ड नम्बर 07 के सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद गुरदीप चहल ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्य है कि इन पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको वृक्ष लगाना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा और परोपकार भावना प्राणवायु प्रदान करने वाले वृक्ष की सुरक्षा करना हम सभी कर्तव्य है। उन्होने सभी वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पेड़ का महत्व मानव जीवन में सबसे अधिक है और यह मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करता है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि प्रकृति को सजाने, सुसज्जित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ पौधे लगाकर उसकी समुचित रक्षा करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरिक्षक जगदीश सिराव, एसआई महेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद राजेश मदान, मेनका शर्मा, जगदेव सिंह गिल, जगजीत सिंह, मामराज परिहार, शिव कुमार, जगदीश, शिव कुमार, मोहन सिंह, भगवानदास गजरा, मेजर सिंह, हरविन्द्र सिंह, विजय शर्मा, जमादार अशोक कुमार, माली पप्पू यादव, व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।