जानवरों के तबेले में इंसानों का ईलाज, तहसीलदार ने मारा छापा

0
375

भागा झोलाझाप, इलाज करवाने आये ग्रामीण भी भागे, दवा व इंजेक्शन जब्त

संवाददाता भीलवाड़ा। इस महामारी के दौरान केन्द्र, राज्य सरकार, चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन कई तरह के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों बीमार होने पर नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर नि:शुल्क ईलाज करवाने की सलाह देते है। प्रचार प्रसार कर रहे है लेकिन ग्रामीण श्रेत्र में आज भी ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाने के बजाय झोलाछाप कर्मियों से ईलाज करवाने में विश्वास रखते है। गम्भीर बीमार होने पर चिकित्सालय की ओर दौड़ते है और कुछ घटित होने पर राजकीय चिकित्सकों एवं चिकित्सा विभाग को कोसते हुए आडे हाथों लेते है। ऐसे हालातों में सोमवार को तहसील श्रेत्र के भीमपुरा गांव में एक जानवरों के तबेले में इंसानी ईलाज चलने का गम्भीर मामला प्रशासन के सामने आया। शिकायत पर तहसीलदार इन्द्रजीत सिंह ने छापेमारी की कार्यवाही की।
तबेले में चल रहा था इंसानी ईलाज: तहसीलदार सिंह ने पंचदूत को बताया कि पशुओं के बाडे में इंसानों का ईलाज की शिकायत पर हम टीम के साथ भीमपुरा पहुंचे। जहां भीमपुरा के अहसान खां नाम का झोलाछाप व्यक्ति पशुओं के बाड़े में लोगों को अवैधानिक ढ़ंग से ईलाज दे रहा है। वाहन को देखते ही झोलाछाप व्यक्ति तथा ईलाज लेरहे लोग बाड़े की दिवारे फांदते हुए मौके से भाग छुटे।
बाड़े के हालात देख स्वयं तहसीलदार व उनकी टीम दंग रह गयी। बाड़े में बने पशुओं के बांधने के तबेले में कुछ चारपाईयां बिछी हुई थी। तबेले में भीन्न भीना रही मक्खियों व पशुओं के मल मूत्र की दुर्गध के बीच कुछ पशु घूम रहे थे। ऐसे माहौल में उन खटियाओं पर लोगों को ईलाज दिया जारहा था। वाहन को देख सभी मौके से भाग छुटे। तहसीलदार ने भूसा रखने की गैलेरी में रखे इंजेक्शन, दवाईयों के पैकट देख और चौक गये। बड़ी मात्रा में तबेले में रखी औषधियां टीम ने जब्त करते हुए पंचनामा तैयार किया।

इनका कहना था:- पशुओं के तबेले में एक व्यक्ति कुछ लोगों को ईलाज दे रहा था। टीम को देख लोग मौके से भाग छुटे। जब्त दवाईयां इंजेक्शन ब्लॉक सीएमएचओं के सुपुर्द की गई। उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत को मामले की जानकारी से अवगत करवाया। कथा कथित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही जारी है।

इन्द्रजीत सिंह तहसीलदार, शाहपुरा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।