चावला नर्सिंग होम में अब शुरू हुआ बच्चों का उपचार

0
71

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित चावला नर्सिंग होम ने 35 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रवासियों को शिशु केसर सेंटर की सौगात दी है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एएसपी नीलम चौधरी व वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. पारस जैन ने चावला नर्सिंग होम स्थित शिशु केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीके चावला, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सुमन चावला, सर्जन डॉ. आदित्य चावला, शिशु एवं बाल रोग के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. मुदिता चावला, भरत चावला सहित शहर के अधिकांश ख्यातप्राप्त डॉक्टर्स व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
एसपी विकास सांगवान ने शिशु केयर सेंटर को जिले के लोगों के लिए तोहफा बताया और कहाकि इससे विपरीत परिस्थितियों में भी नवजात शिशुओं को जीवनदान मिलेगा। उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में उच्च व मानक तकनीकों के इस्तेमाल को आवश्यक बताया। एएसपी नीलम चौधरी ने कहाकि समय पर सुविधा न मिलने से नवजात को बचाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में हनुमानगढ़ में शिशु केयर सेंटर खुलना लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. पारस जैन ने कहाकि चावला नर्सिंग होम चिकित्सा के क्षेत्र में विश्वास का प्रतीक है। अब सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों को अधिकाधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने 35 वीं वर्षगांठ पर चावला परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सर्जन डॉ. आदित्य चावला ने बताया कि डॉ. मुदिता चावला ने दिल्ली के विख्यात सर गंगाराम हॉस्पीटल के बाद हनुमानगढ़ को कर्मभूमि मानने का फैसला किया और यहीं पर बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का मन बनाया और आज वह घड़ी आ गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।