संगरिया पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 सितम्बर से शुरू होेगे प्रशिक्षण

0
384

जिला निर्वाचन अधिकारी नेे प्रशिक्षण स्थल के लिए लगाई ड्यूटियां
हनुमानगढ। जिले की संगरिया पंचायत समिति के प्रथम चरण के चुनाव 28 सितम्बर को होंगे। इन चुनावों को संपन्न करवाने वाले कार्मिको को चुनाव प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाएं करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने  आदेश जारी कर जिला अधिकारियों को कार्यभार आंवटित किया है। प्रशिक्षण का समग्र पर्यवेक्षक जिला परिषद के सीईओ को बनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रशिक्षण स्थल एवं परिसर की साफ-सफाई, सैनेटाईज व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चल शौचालय एवं पानी आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपरिषद आयुक्त को सौंपी गई। प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिकोे के लिए चाय नाश्ते का प्रबंधन जिला रसद अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था हेतु पुलिस कार्मिको की व्यवस्था हनुमानगढ के अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक करेंगे। इसी प्रकार उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक, हनुमानगढ उपखण्ड अधिकारी, सीएमएचओ, एसीपी उपनिदेशक, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी, सामान्य प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को अलग अलग व्यवस्थाओं के लिए प्रभार सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश में यह स्पष्ट लिखा गया है कि प्रशिक्षण के दौरान कोेविड-19 के संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना करनी होगी। इसके अलावा प्रशिक्षण के दौैरान सामाजिक दुरी की पालना अलाव मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी कार्मिकों को नियमित अंतराल के बाद साबुन या सैनेटाइजर से अपने हाथों की सफाई करनी होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।