यूपी में एक और रेल हादसा, ऐसे ही तैयार होगा न्यू इंडिया

0
395

लखनऊ: यूपी के सोनभद्र जिले में एक और रेल हादसा हुआ है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसमें 3 AC बोगी भी है। हादसा सुबह 6 बजे ओबरा डैम स्टेशन से 25 मीटर आगे हुआ। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई है।

बता दें कि ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस में कुल 21 डिब्बे थे। यूपी में लगातार एक-दो महीने के अंदर कई रेल हादसे सामने आए हैं। इससे पहले नागपुर में भी रेल हादसा हुआ था। सोनभद्र से पहले पिछले एक माह में तीन और रेल हादसे हो चुके हैं।

हाल ही में 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार देर रात कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसमें 74 लोग घायल हो गए। यूपी में पांच दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई थी।

वहीं इससे पहले 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें 24 लोगों की मौत और 150 लोगों के जख्मी होने की खबर आई। आपको बता दें लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग उठने लगी लेकिन सरकार ने उनका इस्तीफा लेने से साफ इनकार कर दिया।बता दें इससे पहले मुंबई में लोकल के डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

train-accident_650x400_71504755472

ये भी पढ़ें: UP में 5 दिन में दूसरा रेल हादसा, जर्मन तकनीक से बने कोचों ने बचाई यात्रियों की जान

ये भी पढ़ें: उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

ये भी पढ़ें: कानपुर रेल हादसे में PAK ने दिया था निर्देश: ISI एजेंट ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: अब महाराष्ट्र में रेल हादसा, दुरंतो के 7 डब्बे पटरी से उतरे, देखें Video

29 अगस्त को महाराष्ट्र के टिटवाला में भी रेल हादसा हुआ था, जहां नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे थे। महाराष्ट्र के वासिंद और आसनगांव स्टेशनों के बीच सुबह 8.36 बजे हुए इस हादसे की पीछे बारिश के कारण जमीन खिसकने को जिम्मेदार बताया।

train-accident_650x400_81504756182

लगातार रेल हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन सुनने वाला और कार्रवाई करने वाला कोई नहीं। हर बार सवाल वहीं है कब रूकेंगे ये हादसे, लेकिन जवाब में कुछ नहीं। तो क्या ऐसा ही विकास पटरी पर आएगा, ये ही है हमारा न्यू इंडिया विजन।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)