हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनाए जा रहे जन अनुशाशन पखवाड़े के तहत लोक डाउन का उलंघन करने वाले लोगो के खिलाफ़ ट्रैफिक विभाग की सख्ती निरन्तर जारी है।शुक्रवार टीआई अनिल चिन्दा के नेतृत्व में ट्रैफिक कर्मियों ने संगरिया रोड,जंक्शन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अंडरब्रिज के पास, घग्घर पुल व ट्रैफिक थाना के सामने नाका लगाकर लोक डाउन का उलंघन कर बिना वजह आ जा रहे लोगों के चालान काटकर दंडित किया।सड़को पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही को देखकर बाइक सवार परिजनों को बीच सड़क पर उतारकर वापिस भागते नजर आए कुछ वाहन चालक पकड़े जाने पर अपने किसी परिचित जनप्रतिनिधि से बात करने के लिए टीआई की मिन्नते करते दिखलायी दिए।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि कोरोना संक्रमण क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है और आमजन इसे हलके में लेते हुए बिना वजह बाजारों में घूम रहा है ऐसे लोगो को समझाने के लिए जिला पोलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही के दौरान एमवी एक्ट व महामारी अधिनियम के 42 सोशल डिस्टेंसिंग के 5 चालान काटे गए और 2 बाइक को सीज किया गया।इस दौरान एचसी रामकुमार सहारण, कांस्टेबल विजय कुमार, वासुदेव,द्रोपती,पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।