कोरोना गॉइड लाइन का उलंघन कर रहे लोगो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की सख्ती जारी

294
हनुमानगढ़।कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व सड़क सुरक्षा नियमो की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशांनुसार ट्रेफिक थाना कर्मियों द्वारा नाका लगाकर की जा रही कार्यवाही बुधवार दूसरे दिन भी जारी रही।बुधवार टाउन जंक्शन के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर नाका लगाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा चालान की कार्यवाही की गई।ट्रैफिक कर्मियों ने कोरोना गॉइड लाइन का उलंघन कर  बिना मास्क व बिना वजह आ जा रहे व सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन कर इक्कठे बैठे लोगो ओर सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के चालान कटे।टीआई अनिल चिन्दा ने बताया कि बिना वजह आ जा रहे लोग कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आकर वैश्विक महामारी के वाहक बनकर दुसरो के लिए खतरा बन रहे है जिनके खिलाफ सख्ती कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की कोशिश की जा रही है और।मजबूरी में घर से निकले लोगो से आवश्यकत होने पर ही घर से निकलने के लिए समझाइश की जा रही है।चिन्दा ने बताया कि 3 मई तक उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा ।बुधवार मास्क के 5,सोशल डिस्टेंसिंग के 18,एमवी एक्ट के 23 चालान किये गए और 5 बाइक को सीज किया गया।इस दौरान एएसआई कुंजीलाल मीणा, एचसी सुनील कुमार, सुभाष,सुखचरण सिंह ,पीरूमल,सुमित्रा,वकील सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।