ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाही: चालान सहित वाहन को किया सीज

252
हनुमानगढ़। सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ़ मंगलवार ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्रीगंगानगर मार्ग पर नाका लगाकर कार्यवाही की गई।श्रीगंगानगर मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप नाका लगाकर की गई कार्यवाही के दौरान एमवी एक्ट के 102 चालान किये गए और एक बाइक को सीज किया गया।टीआई अनिल चिन्दा ने बताया कि  बिना हेलमेट ,कानो में ईयरफोन व,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे वाहन चालकों के चालान काटे गए है। चिन्दा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार  लोक डाउन व सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर वाहन चला रहे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखने के प्रति समझाइश भी की गई। कार्यवाही के दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह, एचसी सुनील कुमार,रामकुमार सहारण महेंद्र सिंह राठौड़, वासुदेव,पीरुमल,द्रोपती आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।