ट्रेफिक इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली करने का आरोप, मुख्यमंत्री को ज्ञापन

0
214

हनुमानगढ़। नागौर जिले के डीडवाना के ट्रेफिक इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए एक ट्रक चालक ने गुरुवार को जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में ट्रेफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह सैनी पुत्र जसवंत सिंह सैनी निवासी सेक्टर 12 एल, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि वह ड्राइवर है तथा ट्रेलर चलाता है। वह 1 जनवरी को एफसीआई पीलीबंगा से बांसवाड़ा एफसीआई के लिए गेहूं लोड कर शाम करीब 4 बजे रवाना हुआ था। गेहूं अंडर लोड था। वह रात्रि 3.15 बजे डीडवाना बाइपास पहुंचा तो यातायात इंस्पेक्टर लिखमीराम जांगिड़ जीप साइड में खड़ी कर खड़ा था। लिखमीराम जांगिड़ ने हाथ देकर ट्रेलर रूकवाया व माल की बिल्टी दिखाने को कहा। उसने बिल्टी दिखाई तो उससे अवैध रूप से 500 रुपए की मांग की गई। लेकिन जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो यातायात इंस्पेक्टर ने दुव्र्यवहार किया व गाड़ी की फोटो खींच ली। धमकी दी कि ऐसा चालान बनाकर भेजूंगा कि याद करेगा। उसने रुपए नहीं दिए और बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गया। बांसवाड़ा माल छोड़कर हनुमानगढ़ आ गया। दो-तीन दिन बाद उसके मोबाइल फोन पर 36 हजार 500 रुपए का चालान का मैसेज आया। उसने इसकी शिकायत 181 पर दर्ज करवाई तो उसे 18 जनवरी को डीडवाना बुलाया गया। वह डीडवाना डीटीओ ऑफिस गया तो वहां उसे इंस्पेक्टर भवरलाल मिला। उसने गाड़ी के सभी दस्तावेज फोटो स्टेट करवाकर लाने को कहा। उसने फोटो कॉपी करवाकर कागजात भंवरलाल को सौंप दिए तो उन्होंने कहा कि 36 हजार 500 में से 11 हजार रुपए जमा करवाने ही पड़ेंगे। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन उसने बेवजह रुपए जमा करवाने से मना कर दिया व वापस हनुमानगढ़ आ गया। ट्रेलर चालक सतनाम सिंह ने आरोप लगाया कि उस दिन इंस्पेक्टर लिखमीराम जांगिड़ की ओर से अवैध वसूली की जा रही थी। उसने 500 रुपए देने से इनकार किया तो एफसीआई की बिल्टी होते हुए व गाड़ी अंडर लोड होते हुए भी उसका जबरन चालान बना दिया। सतनाम सिंह ने इंस्पेक्टर लिखमीराम जांगिड़ के खिलाफ अवैध वसूली करने का प्रकरण दर्ज कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही बिना वजह बनाए गए चालान को निरस्त करवाने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।