यातायात सलाहकार ने जन्माष्टमी पर पौधारोपण किया

0
232

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा मीणा यातायात सलाहकार आरटीओ ऑफिस के सामने जन्माष्टमी के अवसर पर औषधीय नीम और छायादार शीशम के पौधे लगाए जानकारी के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय के सामने मीणा यातायात सलाहकार ने पंडित हरक चंद शर्मा द्वारा विधिवत भगवान कृष्ण के जन्म पर कृष्ण नीम का विधिवत भगवान कृष्ण के सहस्त्रनाम बोलते हुए बड़े नीम का पौधा मंत्रोचार के साथ दीपक से आरती करके लच्छा रक्षा सूत्र बांधा आसपास के क्षेत्र में 21 पौधों का रोपण किया इस मौके पर समाज सेवी महावीर मीणा फूली मीणा रणवीर सिंह मीणा वीर सिंह मीणा कुंदलमल मीणा लक्ष्मण सिंह हनुमान धाकड़ सुरेश मोनू छिपा रवि शंकर सोनी सुभाष व्यास हरकचंद लालोदीया आदि ने श्रम करके पौधारोपण में सहयोग दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]