ट्रक यूनियन के द्वारा यूनियन बनाये जाने के प्रस्ताव को व्यापारियों ने किया खारिज

0
177

-फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन हनुमानगढ़ की बैठक में व्यापारियों ने लिया निर्णय
हनुमानगढ़।
 फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन के सचिव विजय कुमार गर्ग ने बताया कि आज फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन के कार्यालय में राजस्थान कॉटन जिन्नर्स एसोसिएशन, राइस मिलर्स, पक्का आढतिया एवं वेयरहाउस मालिक तथा ट्रक यूनियन के पदाधिकारिओं के मध्य मीटिंग हुई। मीटिंग में फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन हनुमानगढ़ के समस्त पदाधिकारी  उपस्तिथ थे। नगरपरिषद सभापति गणेश बंसल के सानिध्य में मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष हिसारिया, उपाध्यक्ष सन्तराम जिन्दल, कोषाध्यक्ष विक्रमजीत सन्धा, सहसचिव रमेश काठपाल, कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन से घनश्याम भादू, अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, राजस्थान कॉटन जिन्नर्स एसोसिएशन सचिव योगेश कुमार गर्ग, विकास हिसारिया, मदन लाल धींगडा, बालकिशन गोल्यान, दिनेश सर्राफ, राजकुमार मित्तल, सुभाष सिंगला, विजय कुमार बंसल, बालकिशन कर्मचंदानी, विनोद गोयल, सुनील गोयल, कमल चचान,नीरज मुन्डेवाला, अजय सलूजा, राजेश जैन अजय सर्राफ, मोंटी मुन्डेवाला, अमित दुगड़, सौरभ चाचान, हरिकिशन खदरिया, ओमप्रकाश खदरिया, श्याम लाल मिढा, अशोक नागपाल, सूरजभान मित्तल, सुरेन्द्र सिंगला, मोहित गर्ग आदि अनेक व्यापारी मीटिंग में उपस्तिथ थे। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने बताया कि मीटिंग में ट्रक यूनियन द्वारा यूनियन बनाये जाने के प्रस्ताव का सभी व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया और ट्रक यूनियन के द्वारा यूनियन बनाये जाने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।