व्यापार मंडल शाहपुरा ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

0
82

शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा में व्यापार मंडल शाहपुरा द्वारा अध्यक्ष बाल मुकुंद तोषनीवाल के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार का कार्य करते हुए लोकतंत्र की मजबूती हेतु आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महलों के चौक से त्रिमूर्ति स्मारक तक पैदल रैली निकाली। मतदान जागरूकता के पोस्टर बैनर लेकर मार्ग में मतदान महादान के नारे लगाते हुए सभी सदस्य मतदान जागरूकता का संदेश दे रहे थे। रैली में व्यापार मंडल के मंत्री देवेन्द्र झंवर, आनंद सेठी, धीरज मुंदड़ा, कमल मणियार, पप्पू जैन ,नीरज मुंदड़ा, राकेश डोडिया, सुधीर झंवर, किशन कुमावत ,आशीष सेठी, मनीष छीपा, प्रदीप झंवर,संदीप सोंनगरा,वसंत गोधा,संजय झंवर, अमित झंवर,लक्षित गदिया,राजू काबरा, शांतिलाल मामोडिया, रमेश चेचाणी, पंकज चौधरी एवं स्वीप टीम शाहपुरा के अशोक कुमार शर्मा, शिवचरण शर्मा, कैलाश कोली, सरोज राठौड़ सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।