नवनिर्मित सड़क में ट्रैक्टर धंसा, घटिया सामग्री से हुई घटना

161

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले में नगर परिषद एवं ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल करने से 5 साल की गारंटी वाला लगभग 3 महीने पहले बना रोड पहली बारिश से पूर्व जमीन में धंस गया।जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा मैं वार्ड नंबर 38 में पारीक छात्रावास के नजदीक ईट से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर चलते अचानक धमाके की आवाज के साथ बीच सड़क के अंदर लगभग डेढ़ से दो फीट गहरा सड़क में धस गया और आसपास चल रहे मोहल्ले वासी एवं राहगीर धमाके की आवाज सुनकर एक तरफ हो गए और कोई जनहानि नहीं हुई ट्रैक्टर मालिक द्वारा आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर सड़क में धसे ट्रैक्टर को सड़क से बाहर निकाला गौरतलब है कि चार-पांच दिन पूर्व भी 10 मीटर दूरी पर सड़क धंस गई थी वार्डनिवासी एवं पार्षदों का कहना है की मौखिक शिकायत की गई लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं