ग्राम सेवा सहकारी समिति को किया ट्रैक्टर भेंट

0
297

किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास- अनिल व्यास

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत बुधवार को शाहपुरा के फुलियाखुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति को ट्रैक्टर भेंट किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल व्यास थे तथा अध्यक्षता सीसीबी बैंक भीलवाड़ा के प्रबंध संचालक अनिल काबरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज, सीसीबी बैंक शाहपुरा के प्रबंधक रामपाल बिड़ला, फुलियाखुर्द सरपंच कालूराम जाट, बैंक के ऋण अधिकारी मोड़सिंह मोजूद रहे।
राजस्थान सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत फुलियाखुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल व्यास की अनुशंसा से स्वीकृत ट्रैक्टर की चाबी व कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना के बाद उनके द्वारा ही समिति के अध्यक्ष हनुमान शर्मा को सौंपी गई।
मुख्य अतिथि अनिल व्यास ने कहा कि फुलियाखुर्द सहकारी समिति में दस लाख रू की लागत का ट्रैक्टर आने से इसका लाभ क्षेत्र के काश्तकारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 8 लाख रू इसमें दिये है दो लाख रू समिति वहन करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार राज्य के अधिक से अधिक किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए जोर दे रही है। इसके लिए किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से फसली ऋण, फसल बेचान हेतु गोदाम आदि की व्यवस्था भी की गई है। सहकारिता से राजस्थान के करीब 70 लाख किसान किसी न किसी रूप में जुड़े हुये हैं एवं उन्हें सेवा प्रदान कराई जा रही है।
प्रबंध संचालक अनिल काबरा ने कहा कि किसानों को रियायती दर पर कृषि कार्य करने के लिए समिति द्वारा ट्रैक्टर व कृषि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। संचालक मंडल अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था करावें। इस योजना में सरकार द्वारा 8 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है एवं समिति द्वारा दो लाख रुपए जमा कराने होते हैं। उन्होंने शीघ्र ही समिति में गोदाम बनवाने का भी आश्वासन दिया।
शुरूआत में फुलियाखुर्द समिति के अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रैक्टर उपलब्ध होने के बाद काश्तकारों को निर्धारित मानदंडों के अनुरूप लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने सीसीबी के एमडी काबरा से ग्राम सेवा सहकारी समिति में गोदाम बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि समिति क्षेत्र के काश्तकारों की सहभागिता से अच्छा कार्य कर रही है। समिति के व्यवस्थापक मूलचन्द गुर्जर ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।