गनबाड़ी में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए खिलौने भेट किये

0
198
हनुमानगढ़। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर को आंगनबाड़ी में अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए खिलौने भेट किये। अधिवक्ता मदन पारीक ने जिला कलेक्टर द्वारा कराए गए इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इस नवाचार से आंगनबाड़ी में अध्ययन कर रहे बच्चों को सुविधाएं तो मिलेगी ही साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी हो पाएगा। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक विभाग में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा के लिए जिला कलेक्टर से प्रेरणा लेकर नए नवाचार करने चाहिए। इस मौके पर जयपाल झोरड़, हेम सिंह ,हनीश ग्रोवर, योगेश झोरड़, सुरेंद्र सिहाग, आशीष भीड़ासरा, रवि गोदारा, भीम खिलेरी, मुकेश देहडू, हरीश जोशी, सिद्धार्थ स्वामी, सुशील बलिहारा, प्रवीण किरोड़ीवाल, विष्णु, राजवीर, सुनील परिहार ,संजय सांखला, सुरेंद्र सहारण सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।