टाउन व्यापारियों ने फायरिंग के विरोध में रखी एक दिन की हड़ताल

0
235

हनुमानगढ़। जंक्शन धानमण्डी में व्यापारी इन्द्र हिसारिया की दुकान पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके विरोध में समस्त व्यापारी समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। शनिवार को टाउन फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन में अध्यक्ष संतराम जिन्दल द्वारा समस्त व्यापारियों की औचक बैठक बुलाई गई जिसमें हनुमानगढ़ में हो रही गुण्डागर्दी व हुई फायरिंग के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए एक दिन हड़ताल रखी। उन्होने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई सख्त कार्यवाही नही की तो समस्त व्यापारी जंक्शन व्यापारिक संगठनों के साथ खड़े होकर संघर्ष करेगे। इस मौके पर अध्यक्ष संतराम जिन्दल, सचिव गुरजीवन सिंह, सहसचिव आशीष कुमार,  जिनेन्द्र जैन बेबी, मदन घीगड़ा, विजय बंसल, पवन बंसल, सुभाष सिंगला, अतुल घीगड़ा, दलीप ढिल्लो, बालकृष्ण कर्मचन्दानी, राधाकृष्ण टीटू, सूरजभान मित्तल, सुन्नी जुनेजा, संदीप सिद्धू, राजेश बंसल, राजकुमार सोड़ा, रामलाल किरोड़ीवाल, कृष्ण घोड़ेला सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।