भारतीय रिजर्व बैंक की 90 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिले में टाऊन हाल मीटिंग का आयोजन

28

हनुमानगढ़। आज दिनांक 21.03.2025 को भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री  राव क्षितिजराज सिंह की अध्यक्षता में हनुमानगढ़ में टाऊन हाल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबन्धक श्री विकास चौधरी एवं श्री विक्रम डांगी,पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री प्रदीप यादव, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हनुमानगढ़ पश्चिम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री धरमबीर तंवर, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हनुमानगढ़-6 के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सुनील श्योराण, जिला अग्रणी प्रबन्धक श्री राज कुमार तथा जिले भर में बैंक शाखाओं में रोकड़ विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुये भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक राव क्षितिजराज सिंह ने आम जनता को भारतीय रिजर्व बैंक की स्वच्छ नोट नीति के अनुसार साफ सुथरे नोट उपलब्ध करवाने, शादियों के सीजन में बैंक शाखाओं द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर आम जनता को नए नोट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही सिक्कों को रोकड़ काउंटर के माध्यम से बंटवाने के लिए कहा । 10 रु. के सिक्कों के बारे में आम जनता को अधिक जागरूक करने के साथ साथ एटीएम मशीनों में 100 तथा 200 रु. के नोट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री प्रदीप यादव, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हनुमानगढ़ पश्चिम के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री धरमबीर तंवर, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय हनुमानगढ़-6 के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सुनील श्योराण द्वारा सभी निर्देशों को धरातल पर लागू करने का आश्वासन दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।